चारबाग रेलवे स्टेशन को मिल सकता है बड़ा हिस्सा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देश के आम बजट के साथ ही जारी होने वाले रेल बजट में भले ही किसी नई योजना के शामिल होने की कम संभावना है, लेकिन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन को बड़ा हिस्सा मिल सकता है। जिससे कि यहां पर लम्बे समय से चल रहे प्रोजेक्ट गति पकड़कर पटरी पर आ जाएंगे। आम बजट की पिंक बुक में यहां के पुराने प्रोजेक्टों को राशि मिलने की पूरी उम्मीद है।
आम बजट में रेलवे की किसी नई योजना के शामिल होने की संभावना कम है। रेलवे प्रशासन ने आम बजट में नई योजना का प्रस्ताव नहीं भेजा है। जबकि लखनऊ में चल रहे कई पुराने प्रोजेक्टों के लिए बजट जरूर मिल सकता है। रेलवे के लिए इस बार सबसे बड़ा प्रोजेक्ट चारबाग रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का हो सकता है। जोनल रेलवे प्रशासन अपने संसाधन से इसका पुनर्विकास करेगा।मल्हौर-बाराबंकी तीसरी लाइन प्रोजेक्ट, गोमतीनगर में मेमू कार शेड, आलमनगर, उतरेटिया और मानकनगर स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए भी रेलवे बोर्ड बजट दे सकता है। चारबाग स्टेशन की यार्ड रीमाडलिंग, चारबाग से दिलकुशा तक दो अतिरिक्त रेल लाइन, दो नए प्लेटफार्म के निर्माण को भी गति मिल सकती है। उत्तर व पूवरेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में डबलिंग के अलावा मिशन रफ्तार के अंतर्गत लखनऊ से कानपुर के बीच 160 किमी. प्रतिघंटे ट्रेनें दौड़ाने के लिए नई रेल लाइन बिछाने के काम के लिए भी बजट मिलने की उम्मीद है।