उत्तर प्रदेशराज्य
आज से घर–घर विराजेंगे विघ्नहर्ता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ ;विघ्नहर्ता शुक्रवार को घर–घर विराजेंगे। भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना कर अगले 10 दिन तक गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। मोदक-मिष्ठान से बप्पा को भोग लगाकर प्रतिदिन पूजन होगा। कहीं मॉस्क पहनकर गणपति भक्तों को जागरूक करेंगे तो कहीं विघ्नहर्ता खुद अपने पिता भोलेनाथ की पूजा कर कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना करेंगे।

ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न में हुआ था। इस वर्ष मध्याह्न पूजा का मुहूर्त प्रातः 10:48 से दोपहर 1:18 तक है। गणपति स्थापना इस बार चित्रा नक्षत्र व रवि योग में होगी। रवि योग के संजोग में भगवान गणेश का पूजन भक्तों को सुख–समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करेगा। 19 सितंबर रविवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को गणेश महोत्सव का समापन होगा।