कोरोना संक्रमण के मामले,24 घंटे में मिले इतने संक्रमित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,937 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 17,074 मरीज ठीक हुए हैं। मंगलवार को 11583 व 23 जनवरी को 13830 मरीज मिले थे। इस समय प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय केस 80342 हैं। मंगलवार को 2,14,992 सैंपल की जांच हुई थी।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की अब तक 16,48,700 डोज लगाई जा चुकी है। 18 वर्ष से ऊपर 14,51,84,578 लोगों को पहली डोज लगी है। यानी अब तक 98.48 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। 9,82,45,232 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 84,55,463 वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। बूस्टर डोज 9,33,771 लोगों को लगाई गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 25,28,19,044 डोज दी जा चुकी है।