ऋषभ पंत का अर्धशतक पूरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पंत ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है। वनडे में यह उनका चौथा अर्धशतक है। उन्होंने 43 गेंद में 50 रन पूरे किए। पंत जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब भारत का स्कोर 64 रन था और अब टीम इंडिया का स्कोर 150 के करीब पहुंच चुका है। आज ऋषभ पंत के पास अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने का बेहतरीन मौका है। लोकेश राहुल और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। धवन और विराट के जल्दी आउट होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को मुश्किल स्थिति से उबारा है और अब धीरे-धीरे भारत की पारी को आगे ले जा रहे हैं। भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 115 रन के पार जा चुका है। राहुल 42 और पंत 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 100 के पार
दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। लोकेश राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर जमे हुए हैं और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेल रहे हैं। ये दोनों 39 गेंदों में 36 रन जोड़ चुके हैं।