यूपी में कोरोना स्पीडोमीटर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना की तीसरी लहर भयावह होती जा रही है। सभी 75 जिलों में कोरोना के नए केस आ रहे हैं। हर घंटे यहां 462 नए केस मिल रहे हैं। उधर, मंगलवार को 5 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर नगर, गोंडा, आजमगढ़ में 1-1 मरीजों की मौत हुई है। बीते 11 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1200 से बढ़कर 44 हजार के पार हो गई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज 1829 गाजियाबाद में मिले हैं।
दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर रहा, जहां 1680 केस मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में एक न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सैनिटाइजेशन के लिए आज कोर्ट बंद रहेगी। वहीं, लखनऊ में 1444, मेरठ में 905 और वाराणसी में 436 केस मिले हैं। अलीगढ़ में मंगलवार को 246 नए केस मिले हैं। इसके बाद कुल संख्या बढ़कर 852 हो गई है। गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कालेज व एम्स के हॉस्टल व आवासीय कालोनी में संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है। मंगलवार को जिले में 281 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर में (245), शामली (101) और सहारनपुर (181) में कोरोना संक्रमित मिले है। एक ही दिन में मंडल में 904 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 11 जनवरी को 568 कोरोना संक्रमित मिले थे। मंडल में 2273 एक्टिव केस हो चुके हैं। सहारनपुर मंडल में कप्तान की पत्नी सहित 11 चिकित्सकों की रिपोर्ट आई है।