ठप हो सकती है 108 एंबुलेंस सेवा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आकस्मिक सेवा के लिए चल रही 108 एम्बुलेंस के पहिये थम सकते हैं। इसकी संचालक एजेंसी GVK के कर्मचारियों का चार दिन से चल रहा प्रदर्शन शनिवार को और तेज हो गया। इसकी वजह से कॉल सेंटर का कामकाज पूरे दिन बाधित रहा। एजेंसी के अधिककरियो का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लगातार पुलिस से शिकायत की जा रही है, लेकिन पुलिस लापरवाही बरत रही है।
GVK के कर्मचारी वेतन और निकाले गए चालकों को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर कई दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को करीब 400 कर्मचारी आशियाना स्थित कम्पनी के दफ्तर के बाहर बवाल करने लगे। उन्होंने किसी कर्मचारी को कार्यालय के भीतर नही घुसने दिया जिसकी वजह से इमरजेंसी कॉल नही लिए जा सके। एजेंसी के लोगों का कहना है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दफ्तर से नही हटाया तो प्रदेश भर में एम्बुलेंस सेवा ठप हो सकती है।