उत्तर प्रदेशराज्य

घाटमपुर में बड़ा हादसा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोतवाली क्षेत्र के मूसा नगर रोड पर हथेरुआ मोड़ के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। इसमें दो अपने घर के अकेले थे। हादसे के बाद से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया 

 सियाराम कुटार का 21 वर्षीय बेटा अभिषेक गांव निवासी अपने दोस्तों राम सजीवन का 25 वर्षीय बेटा जितेंद्र और अशोक कुमार का 20 वर्षीय बेटा अंकित सिंह के साथ कार से गुरुवार को घूमने निकला था। तीनों घर से फतेहपुर जिले के अमोली में मेला देखने की बात कह कर निकले थे। लेकिन अमौली जाने के बजाए तीनों इधर-उधर घूम रहे थे। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर रोड के पास हथेरूआ मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

Related Articles

Back to top button