हेल्थ में UP देश में सबसे ?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देशभर के सभी राज्यों में स्वास्थ्य में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के हालात खराब हैं। यह हम नहीं बल्कि एक दिन पहले जारी हुई गुड गवर्नेंस की रिपोर्ट बता रही है। 29 राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों को भी जोड़ लें तो भी उत्तर प्रदेश पब्लिक हेल्थ में सबसे आखिरी पायदान पर है। कृषि और नौकरी-शिक्षा में भी यूपी ने अच्छे नंबर हासिल नहीं किए हैं।
वहीं, अब हेल्थ सेक्टर में खराब परफॉर्मेंस को कैटेगरी में बांटते हुए नीति आयोग के CEO ने असम और तेलंगाना जैसे राज्यों से तुलना करते हुए कहा है कि यूपी के हेल्थ सेक्टर में काफी सुधार हुआ है। गुड गवर्नेंस की रिपोर्ट पर वह कुछ नहीं बोले।
ओवर ऑल रैंकिंग में यूपी 19वें नंबर पर है। गुजरात को पहला, महाराष्ट्र को दूसरा और गोवा को तीसरा स्थान मिला है। वहीं, 2019 से इस साल के गुड गवर्नेंस इंडेक्स की तुलना करें तो वाणिज्य और उद्योग के सेक्टर में उत्तर प्रदेश ने 8.9% की वृद्धि की है।
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश केंद्र शासित और 29 राज्यों में सबसे पीछे है।
- कृषि के क्षेत्र में यूपी 17वें नंबर पर है।
- मानव संसाधन विकास में यूपी 12वें नंबर पर है।