कोरोना के नए केस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीज कांटैक्ट ट्रेसिंग में पाजिटिव मिले हैं। वहीं बिहार से लखनऊ लौटे दो और हिमाचल से पंजाब होते हुए आए एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्तमान में राजधानी में कुल 44 सक्रिय केस हैं। इनमें दो मरीज केजीएमयू और पीजीआई में भर्ती हैं। एक हफ्ते पहले प्रदेश के बाहर से आए व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस मरीज के संपर्क में आने वाले लगभग 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। इममें दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दोनों मरीज लखनऊ के मूल निवासी हैं।
लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोनावायरस के संक्रमित रोगियों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। राजधानी में संक्रमितों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों को रेड जोन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में रेड जोन क्षेत्रों में आलमबाग, सरोजनी नगर, अलीगंज और सिल्वर जुबली को रेड जोन में शामिल किए गए हैं। शहर में अभी 31 कंटेनमेंट जोन बने हुए है।