उत्तर प्रदेशराज्य
महिला हेड वॉर्डर समेत 69 कर्मचारियों का प्रमोशन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शासन ने कारागार विभाग के कर्मियों को पदोन्नति का उपहार दिया है। 69 हेड वार्डर को डिप्टी जेलर (उप कारापाल) के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है, जिनमें 47 महिला हेड वार्डर शामिल हैं। जेलों की सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दृष्टि से यह अहम कदम उठाया गया है। अब प्रदेश में कुल डिप्टी जेलरों की संख्या 281 हो गई है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उप्र कारागार सेवा संवर्ग में हेड जेल वार्डर के पद पर तैनात 69 कार्मिकों को डिप्टी जेलर के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इन सभी को डिप्टी जेलर (वेतनमान रुपये 9300-34800 ग्रेड-पे रुपये 4600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-7) के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है।