कबाड़ गोदाम में भीषण आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:खदरा शिवनगर में बेसमेंट में चल रहे कबाड़ गोदाम में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। गोदाम चारों ओर से बंद था। आस पास पूरा धुआं फैल गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फायर फाइटिंग शुरू की तो पानी फेंकते ही करंट उतर आया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन सब स्टेशन फोनकर बिजली कटवाई गई और इंवर्टर का कनेक्शन काटा गया। दमकल कर्मियों ने करीब तीन की कड़ी मशक्कत के बाद चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
खदरा शिवनगर में बेसमेंट में स्थित कबाड़ गोदाम से शुक्रवार तड़के आग की लपटें और धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। गोदाम चारों ओर से बंद था। इस लिए खिड़कियों से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो सफलता नहीं मिली। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। फायर स्टेशन अफसर (एफएसओ) चौक आरके यादव दो गाड़ियां लेकर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पानी फेंकना शुरू किया तो गोदाम की शटर, दरवाजे और खिड़कियों में करंट उतर आया। आनन फानन लोगों को मौके से दूर हटाया गया। बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई बंद कराई गई।