मंत्री टेनी की बर्खास्तगी को लेकर पैदल मार्च
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर लड़ाई के लिए तैयार है। कांग्रेसी विधायकों ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पैदल मार्च किया। सपा विधायक विधानसभा मे भी बैनर तख्ती लेकर पहुंचे, जिस पर थार जीप किसानों को कुचलती दिख रही है। थार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर हिंसा पर चर्चा की मांग रखी। विपक्षी सदस्यों के हंगामे व शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है।

आज अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
आज दूसरा दिन है। यह 17वीं विधानसभा का आखिरी और इस साल का चौथा सत्र है। सत्र के दूसरे दिन सरकार सदन में अनुपूरक बजट और लेखानुदान पेश करेगी, इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में इस अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी।
सरकार 2021-22 के दूसरे अनुपूरक बजट,वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट और 2022-23 के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान सदन मे प्रस्तुत करेगी। सदन में बजट पेश होने के बाद प्रश्न काल भी होगा। आज शाम 4.30 बजे विधानसभा के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा