एकौना क्रासिंग पर ट्रेन से भिड़ा लोडर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रायबरेली में एकौना गांव की क्रासिंग पर मंगलवार को एक लोडर अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। क्रासिंग पर वाहन को फंसा देखकर ड्राइवर घबरा गया। उसने देखा कि ट्रेन तेजी से उसकी ओर आ रही है। वह अपनी जान बचाने के लिए लोडर को वहीं छोड़कर कूद गया। पल भर में आई ट्रेन ने लोडर के परखचे उड़ा दिए। वहीं कूदकर भागने की वजह से ड्राइवर की जान बच गई।
![रायबरेली में ट्रेन से टक्कर के बाद रेलवे क्रासिंग के पास गिरा लोडर का एक हिस्सा।](https://www.jagranimages.com/images/newimg/14122021/14_12_2021-raebareli_loder_train_accident_22293214.jpg)
थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा कि लोडर दो टुकड़ों में बंट गया है। वह तो गनीमत थी कि ड्राइवर समय रहते वाहन से कूद गया। अन्यथा उसकी जान जा सकती थी। इस प्रकार एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहीं ट्रेन लोडर को रौंदते हुए आगे निकल गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पूरे मांखा गांव निवासी अजीत साहू अपना लोडर लेकर रायबरेली की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे एकौना गांव के समीप पहुंचे उधर से ट्रेन आ रही थी। बावजूद उन्होंने क्रासिंग तब तक पार कर लेने की मंशा से लोडर को लेकर आगे बढ़े, लेकिन वह पटरियों पर पहुंचते ही फंस गया। इसी बीच ऊंचाहार लखनऊ रेलवे ट्रैक पर त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। बचने के लिए वे वाहन से बाहर कूद गए। इस दौरान देखते ही देखते ट्रेन की चपेट में आकर लोडर चकनाचूर हो गया। इतना ही नहीं वह दो हिस्सों में बंटकर क्रासिंग से करीब 500 मीटर दूर जाकर गिरा।