उत्तर प्रदेशराज्य
असदुद्दीन ओवैसी बाराबंकी में
स्वतंत्रेश,लखनऊ :असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम केवल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी नहीं कर रहे, हम उत्तर प्रदेश में एक मजबूत पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आएंगे। यहां उन्होंने कहा कि 2014 से मॉब लिंचिंग के नाम पर केवल मुसलमानों को मारा जा रहा है।
एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को कटरा मुहल्ले में आए थे। वह यहां पार्टी की युवा शाखा के जिलाध्यक्ष चौधरी फैज उर-रहमान के आवास पर चाय पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे थे। गौरतलब है कि मीटिंग सहित अन्य कार्यक्रम रद किए जाने बाद बुधवार की देर शाम प्रशासन ने इसकी अनुमति दी थी।