2 लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के सर्वोदय नगर, रहीम नगर, विकास नगर, अलीगंज, कुर्सी रोड, रिंग रोड समेत कई इलाकों के लोगों के लिए राहत की खबर है। सर्वोदय नगर, रहीम नगर मार्क के कुकरैल नाले पर बन रहे दो पुलों का काम पूरा हो गया है। इंजीनियरों का कहना है कि अब सिविल वर्क में कोई काम नहीं रह गया।
अब गुणवत्ता मापने वाली टीम को इसका निरीक्षण करना है। वहां से एनओसी आने के बाद इसको आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि 25 दिसंबर तक यह पुल शुरू हो जाएंगे। ऐसे में इस इलाके से गुजरने वाली करीब दो लाख से ज्यादा की आबादी के लिए राहत भरी खबर है।
ट्रैफिक पुलिस ने निरीक्षण काम पूरा कर लिया है। उनकी तरफ से कुछ सुझाव दिया गया है। निर्माण में लगे सेतु निगम के इंजीनियरों का कहना है कि यह काम दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को इसका लोकार्पण किया जा सकता है।