उत्तर प्रदेशराज्य

  आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सहारनपुर में नागल में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसान राष्ट्रीय मजदूर संगठन का दूसरे दिन भी बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल गांगनौली पर धरना जारी रहा संगठन का कहना है जब तक गन्ने का पूरा भुगतान नहीं होता तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।  धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह पनियाली ने कहा कि सरकार निकम्मी है किसानों का भला नहीं चाहती है यदि सरकार चाहे तो 2 दिन में किसानों के गन्ने का भुगतान हो सकता हैं  लेकिन सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक यदि शुगर मिल ने बकाया गन्ने का पूरा भुगतान नहीं किया तो डिस्टलरी पर तालाबंदी कर दी जाएगी। लोकेश राणा एवं सुखबीर सिंह ने कहा कि शुगर मिल पर करीब 200 करोड रुपए बकाया है प्रशासन ने मामूली सी कार्रवाई मिल पर की है लेकिन वह केवल किसानों के साथ छलावा है उन्होंने कहा कि किसान न तो चीनी बिक्री रोकेंगा न हीं गन्ने की आपूर्ति रोकेंगा लेकिन रात दिन किसान मिल गेट पर डटे रहेंगे उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह का भी धरने में शामिल होने का दावा किया है। 

Related Articles

Back to top button