कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ा नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। प्रदेश में 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की डोज लग चुकी है। 16 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला यूपी देश में पहला राज्य बन गया है। वही इस उपलब्धि पर सीएम योगी ने भी टवीट करके बंधाई दी है। इस बीच प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलें 86 हो गए है। सोमवार को 5 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए। वही ओमिक्रोन के लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का असर भी देखा जा रहा है।प्रदेश में नए प्रोटोकॉल के साथ एयरपोर्ट पर बाहर से आ रहे यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और कर्तव्यनिष्ठ स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है। वहीं अब तक टीका न लगवाने वाले लोगों से योगी ने अपील की है कि वह कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।यूपी में अब तक 16 करोड़ 11 लाख 46 हजार 868 को वैक्सीन डोज लगी है। जिनमे से 11 करोड़ 16 लाख 20 हजार 542 को पहली डोज व 4 करोड़ 95 लाख 26 हजार 326 को दूसरी डोज लगी है। प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की 75.22 फीसदी आबादी को पहली डोज लग गई है। 30.36 फीसदी को दूसरी डोज लगीं। सोमवार को 14 हजार 704 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ।इसमें 14 हजार 637 सरकारी व 67 निजी केंद्र बनाए गए हैं। इन पर दिनभर में 15 लाख 6 हजार से अधिक डोज लगाई गयीं।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 5 नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए। इस दौरान 9 मरीज रिकवर भी हुए। 24 घंटे में कुल 1 लाख 24 हजार 647 टेस्ट हुए। फिलहाल यूपी में कोरोना के 86 एक्टिव मामले हैं इनमें से 67 लोग होम आइसोलेशन में है।