सीतापुर में सनसनीखेज वारदात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रुपयों के लेनदेन में भतीजे ने सगे चाचा को गोली मार दी। गांव के बाहर खेत के पास हुई वारदात में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। मामला सदरपुर के अहेवा गांव का है। प्रथमदृष्टया यह बात प्रकाश में आई है कि जिस चाचा ने भतीजे को जेल से छुड़ाने के लिए मदद की और पैसा खर्च किया, उसी भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। अहेवा में रहने वाले मनमा उर्फ सुरेश मिश्रा पुत्र छोटेलाल का अपने ही सगे भतीजे प्रेम पुत्र जगदंबा पर करीब डेढ़ लाख रुपये का लेनदेन था। बताया जा रहा है कि भतीजा प्रेम बीते वर्ष किसी मामले में जेल गया था। भतीजे को जेल से रिहा कराने में चाचा मनमा ने करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च किए थे। जेल से रिहा होने के बाद चाचा मनमा भतीजे से रुपयों की मांग कर रहे थे। भतीजा, रुपये देने में टाल-मटोल कर रहा था, इसी बात को लेकर विवाद था। लेनदेन के इसी विवाद में शुक्रवार दोपहर प्रेम ने गांव के पूरब खेत के पास चाचा को गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि भतीजे प्रेम ने कुछ दिन पहले अपना खेत बेचा था। खेत बेचने के बाद चाचा ने रुपये देने का दबाव बनाना शुरू किया था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और प्रेम ने चाचा को गोली मार दी।रुपयों के विवाद ने प्रेम ने चाचा मनमा की कनपटी से सटाकर गोली मारी। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई। चाचा को गोली मारने के बाद भतीजा फरार हो गया। वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। आसपास गांवों के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे।