शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में 69 हजार पदों पर हुई शिक्षक भर्ती विवादों में हैं। OBC और SC वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया है। अभ्यर्थी सुबह 7 बजे से पहुंच गए। वहां पहले से पुलिस होने की वजह से विधानसभा गेट नंबर 1 के पास सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस अफसर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत कर इन्हें इको गार्डन (धरना स्थल) ले जाना चाहती थी। समझाने पर भी जब लोग नहीं माने तो उन्हें जबरन गाड़ियों में भरकर इको गार्डन ले जाया गया। बता दें कि अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 के नीचे 27% आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहें है।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया है। OBC व SC वर्ग की 7149 सीट जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी गई। बेसिक शिक्षा विभाग ने जनरल वर्ग की व OBC वर्ग की कटऑफ के बीच मात्र 0.38 मार्क्स के अंतर पर भर दी। OBC वर्ग की 18 हजार से अधिक सीटें हैं। OBC वर्ग को इस भर्ती में 18598 में से मात्र 2637 सीटें मिली हैं। जबकि OBC वर्ग को इस भर्ती में 27% की जगह महज 3.86% आरक्षण मिला।