उत्तर प्रदेशराज्य
सब इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा की तारीख को लेकर आया नया अपडेट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा (सब इंस्पेक्टर) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी तेज करने का समय आ गया है। दीपावली के बाद उनके इम्तिहान की घड़ी आने वाली है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड दारोगा भर्ती 2020-21 की आनलाइन लिखित परीक्षा नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू कराने की तैयारी में है। नवंबर के तीसरे व चौथे सप्ताह के अलावा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में भी परीक्षा होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड फिलहाल परीक्षा केंद्र तय कर रहा है। इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि प्रदेश के किसी कोने से अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ज्यादा लंबा सफर न करना पड़े। जल्द आनलाइन लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएंगी। 12.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में भागीदारी करेंगे।