भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की ओर से आयोजित क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद सीएम योेगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंंह के साथ जेपी नड्डा मंदिर पहुंचे। नड्डा भाजपा के बूथ सम्मेलन में भाग लेने गोरखपुर आए हैं।
10 जिलों के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे
शहर के चंपादेवी पार्क में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में वह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव की दृष्टि से राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का मार्गदर्शन भी मिलेगा।