उत्तर प्रदेशराज्य
प्रभु श्रीराम से की स्वस्थ्य की कामना-योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ;समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 जन्मदिन है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट के जरिए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।’
उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और केन्द्र में रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार को समाजवादी पार्टी लखनऊ से लेकर इटावा तक जन्मदिन मना रही है। लखनऊ के में जगह जगह पर मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने होर्डिंग और बैनर लगाए हुए हैं। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन की बधाई दी।