उत्तर प्रदेशराज्य
28 स्विस मेहमानों के साथ बनारस पहुंचेगा सबसे लंबा रिवर क्रूज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर कर रहा गंगा विलास क्रूज शनिवार को गाजीपुर की सीमा में प्रवेश कर गया। यहां से रविवार को यह क्रूज वाराणसी पहुंचेगा जहां भव्य स्वागत होगा। क्रूज पर 28 पर्यटक सवार हैं। गाजीपुर में आज रात्रि विश्राम करेंगे। डिब्रूगढ़ के लिए क्रूज की यात्रा 13 जनवरी को शुरू होगी।
जल परिवहन की सबसे लंबी और रोमांचकारी रिवर क्रूज यात्रा को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर खुद सीएम योगी वाराणसी में मौजूद रहेंगे। गंगा विलास क्रूज की रफ्तार कोहरे ने धीमी कर दी है। इस क्रूज को छह जनवरी को वाराणसी पहुंचना था, मगर दृश्यता कम होने के चलते कोलकाता से रवाना हुआ जलयान कल वाराणसी पहुंचेगा। रविदास घाट पर मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा।