उत्तर प्रदेशराज्य

छा गया अपना इंदौर फिर से

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इंदौर में लगातार पांचवीं बार देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर का तमगा हासिल कर लिया है। इस उपलब्धि पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। इंदौर के स्‍वच्‍छता का पंच लगाने पर CM शिवराज बोले-अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से।सीएम ने कहा कि इंदौर अद्भुत है,गजब है। धन्य है इंदौर की जनता,इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को,सांसद,विधायक, प्रशासन,स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को।

इंदौर ने लगाया स्‍वच्‍छता का पंच

शिवराज ने कहा कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी को बहुत-बहुत बधाई। मेरा मन आनंद से भरा है, ये इंदौर है जो निरंतर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर नंबर वन आ रहा है। ये इंदौर की जनता की इच्छाशक्ति का परिणाम है, जो अपने शहर को अपने घरों की तरह स्वच्छ रखने का संकल्प लिए हुए है।

Related Articles

Back to top button