निरहुआ का अखिलेश यादव पर आरोप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भोजपुरी फिल्म स्टार,भाजपा नेता और अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव लड़ने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। निरहुआ ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को भगवा रंग से नफरत है। निरहुआ ने कहा है कि ‘अखिलेश यादव जी आपकी और आपकी पार्टी की जो एक रंग से नफरत है वो जग जाहिर है।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए निरहुआ ने कहा कि कृष्ण भगवान भी उस दिन खून के आंसू रोंए होंगे जिस दिन तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए आप लोगों ने रामभक्तों की जान ले ली।
आपने यादवों का स्वाभिमान ले लिया- निरहुआ
निरहुआ ने अपने अंदाज में कहा है कि ‘मान ले लिया,सम्मान ले लिया और आप लोगों ने तो यादवों का स्वाभिमान ले लिया।’ आप ऐसे ही अपनी विचारधारा समय-समय पर बताते रहिए ताकि जो लोग अभी भी आपको लेकर भ्रम मे है। सबको पता चलना चाहिए कि आप जिन्ना की विचारधारावाले है।