गोमती नगर स्थित मेयो हॉस्पिटल मे तीमारदारों का जमकर प्रदर्शन
45 वर्षीय रमेश कुमार सिंह की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत हो गई | जिससे परिजनों ने जमकर हंगामा किया | परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है |अस्पताल ने मृत रमेश कुमार की डेडबॉडी सौपने के बाद 3 लाख रूपए की मांग की | 3 दिनों मे बना डाला 3 लाख का बिल
|
लोकबंधु अस्पताल से L 2 से L3 के लिए किया था 3 दिन पहले रेफर |जबकि मेयो अस्पताल L3 की बजाये L2 मे कर रहा था इलाज |मेयो हॉस्पिटल में इस घटना के बाद न्याय दिलाने के लिए परिजनों का साथ देने हॉस्पिटल पहुचे अधिवक्ता ध्रुव कुमार सिंह (सेंट्रल बार एसोसिएशन) अधिवक्ता जे० पी० तिवारी व अन्य , जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ ACM Vth भी आ गये और गोमती नगर थाने को उचित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया गया |परन्तु परिवारीजन द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर थाना गोमती नगर की पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही है, इसके बजाय गोमती नगर पुलिस दवारा जन शिकायत रजिस्टर पर 71/2020 दर्ज कर मामले को टालने का प्रयास किया जा रहा है और कह रही कि इस मामले को लखनऊ CMO के माध्यम से ही मुकदद्मा दर्ज कराया जा सकता है|
गोमती नगर के मेयो हॉस्पिटल पर मरीज की मौत के बाद पैसो का खेल हुआ, उजागर | जहाँ कोरोना के कारण लोग चिंतित है | वह कोरोना महामारी के कारण निजी अस्पताल लोगो को लूट रहे है |कोरोना के नाम पर कर रहे ,लाखो रुपये की अवैध तरीके से धन उगाही |