Uncategorized

दीन दयाल पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 कंटेनर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चंदौली में पंडित दीन दयाल जंक्शन के पास बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां मालगाड़ी के 8 कंटेनर पटरी से उतर गए। यह हादसा डीडीयू जंक्शन प्रयागराज डाउन ट्रैक पर हुआ है। मालगाड़ी प्रयागराज से डीडीयू जंक्शन की तरफ जा रही थी। प्रयागराज रूट की ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है।

हादसे की सूचना पाकर रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे हैं। राहत-बचाव का काम जारी है। - Dainik Bhaskar
हादसे की सूचना पाकर रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे हैं। राहत-बचाव का काम जारी है।

मालगाड़ी प्रयागराज से संगमर्मर (टाइल्स) लोड करके कोलकाता के काशीपुर जा रही थी, लेकिन छित्तमपुर यार्ड के समीप अचानक आठ वैगन (डिब्बा) बेपटरी हो गए। अचानक हुए दुर्घटना के चलते रेलवे के किनारे लगे बिजली के पोल और रेलवे ट्रैक छतिग्रस्त हो गए।

वहीं प्रयागराज की ओर से आने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो गया। ट्रेनों को चुनार, विंध्याचल सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया है। सूचना के बाद पीडीयू नगर मंडल के एडीआरएम राकेश रौशन और आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button