आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध दशा में हुई मौत के मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर बुधवार को विशेष न्यायाधीश मृदुल कुमार मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई होगी। इस हाईप्रोफाइल मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी थी। आज 11:30 बजे से अभियोजन और बचाव पक्ष अपनी-अपनी दलीलें देंगे।
सीबीआई इस मामले की कर रही है जांच
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री मठ बाघमबारी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरी कि 20 सितंबर 2021 को श्री बाघमबारी गद्दी मठ अल्लापुर के गेस्ट हाउस में संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। नरेंद्र गिरि का शव गेस्ट हाउस के पंखे के चुल्ले से फंदे पर लटकता मिला था। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों, नरेंद्र गिरि के सेवादारों व मठ से जुड़े शिष्यों से कई राउंड की पूछताछ भी हो चुकी है। सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि के शिष्य रहे आनंद गिरि, लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी प्रसाद तिवारी, उनके बेटे संदीप तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।
आनंद गिरि ने इससे पूर्व भी सीजेएम कोर्ट में दो जमानत अर्जी दाखिल की थी। सुनवाई के बाद और विपक्ष के अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने आनंद गिरि को जमानत देने से मना कर दिया था।