उत्तर प्रदेशराज्य
योगी सरकार का मिशन रोजगार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में 33 नए असिस्टेंट इंजीनियर को अपॉइंटमेंट लेटर दिए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने सभी इंजीनियरों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही पूरी ईमानदारी, लगन से जनता की सेवा करने की सीख भी दी। सीएम योगी ने कहा कि अब किसी को नौकरी के लिए जुगाड़ नहीं लगाना पड़ता है। यूपी में पूरी पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। बता दें, परीक्षा उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित की गई थी।
UP में बिना सिफारिश की मिल रही है सरकारी नौकरियां
सीएम योगी ने कहा कि पहले लोगों को इसके बड़ी-बड़ी सिफारिश की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब प्रदेश में पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब विकास प्राधिकरणों में अच्छा काम हो रहा है।