उत्तर प्रदेशराज्य
झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर किसानों ने लगाया जाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ;खाद की किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा फूटने लगा है, सोमवार की सुबह झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक किसानों ने जाम लगाकर हंगामा किया। इस बीच हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई तो दूसरी ओर किसानों की भीड़ चलती चली गई।
करीब एक घंटे तक हाईवे जाम होने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। पुलिस अफसरों ने किसानों को जल्द खाद वितरण कराने का भरोसा दिया और जाम खुलवाया।