उत्तर प्रदेशराज्य
ईंट के दाम में डेढ़ हजार का उछाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: भवन बनाना अब ओर महंगा हो गया है। सरिया के बाद अब ईंटों के रेट में तेज उछाल दर्ज की गई है। हाल यह है कि अव्वल ब्रांड ईंट की कीमत सात हजार से बढ़कर साढे़ आठ हजार रुपया प्रति ट्रक यानी हजार ईंट हो गई है। करीब डेढ़ हजार रुपया की बढ़ोत्तरी हुई है। आ रही चारो कैटेगरी में बड़ा अंतर आया है। कारोबारियों के मुताबिक इसके पीछे वजह यह है कि कोयला और डीजल के दाम में बड़ी तेजी आई है। सबसे जरूरी काेयला के दाम लगभग दोगुने हो चुके हैं।
ईंट कीमत पहले कीमत अब रुपये में
अव्वल 7,000 8,500
नंबर दो 6,500 7,500
नंबर तीन 6,000 7,000
चौथी क्वालिटी 4,000 4,500 से 5,000