उत्तर प्रदेशराज्य
12 करोड़ के पार पहुंचा यूपी में कोविड वैक्सीनेशन काउंट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन का काउंट 12 करोड़ के पार पहुंच गया। देश के अन्य किसी राज्य में इतने बड़े पैमाने पर कोविड वैक्सीन अभी तक नही लग पाई है। अब तक 9.32 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और 2.68 करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है। यूपी में केंद्र सरकार की पहल पर सभी को निशुल्क वैक्सीनेशन मुहैया कराई जा रही है।
यूपी के स्टेट कोविड वैक्सीनेशन इंचार्ज डा. अजय घई ने बताया कि सोमवार को 18 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।इस दौरान प्रदेश के 15 हजार 783 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई। इसमें 15 हजार 694 सरकारी व 89 निजी केंद्र बनाए गए थे। इन पर शाम तक 18 लाख के करीब डोज़ लगाई गयीं।