उत्तर प्रदेशराज्य

हर माह जमा करना होगा बिल, नहीं तो कट जाएगी बिजली

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बिजली उपभोक्ता हर माह निर्धारित तिथि से अगर बिजली बिल जमा नहीं करेंगे तो बिल जमा करने की तिथि निकलते ही कनेक्शन काट दिया जाएगा। अब दस हजार या उससे अधिक का इंतजार बिजली विभाग नहीं करेगा। निर्धारित तिथि तक बिजली कर्मी आप से बिल जमा करने का आग्रह करेंगे।

अब दस हजार या उससे अधिक का इंतजार बिजली विभाग नहीं करेगा। निर्धारित तिथि तक बिजली कर्मी आप से बिल जमा करने का आग्रह करेंगे।

मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि बिजली का बिल उपभोक्ताओं से बिजली इस्तेमाल करने के बाद लिया जाता है। वहीं बिजली महकमे के ऊपर हर माह बिजली का पैसा देने का दबाव रहता है। अगर हर उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी समझेगा तो बिजली   व्यवसथा  के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने का मौका मिलेगा। इसके लिए जरूरी है कि हर उपभोक्ता बिजली बिल समय से जमा करे। उन्होंने   लेसा  के सभी 26 खंडों में इस आदेश को बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में उपभोक्ता बिजली अभियंताओं के सामने तर्क दे रहे हैं कि बिजली महकमा का आदेश है कि दस हजार या उससे अधिक होने पर कनेक्शन कटेगा।

ई सुविधा केंद्र में 12 घंटे बिल जमा करने की सुविधा

बिजली विभाग ने बिल जमा करने का काम   मेधज   आइटीएस  कंपनी को दे रखा है। ऐसे में राजधानी के 74 ई सुविधा केंद्रों में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बिल जमा कर सकते हैं। वहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच मोबाइल ई सुविधा केंद्र की बिल जमा कर रही हैं।

लाखों में बिल है तो करा सकते हैं दो से तीन  पार्टमेंट  

ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल पचास हजार से ज्यादा है वह दो बार में पार्ट पेमेंट कर सकते हैं। वहीं एक लाख व उससे अधिक तीन बार में बिल जमा कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बंगला बाजार उपकेंद्र का निरीक्षण करने के दौरान यह निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button