सरिया और मौरंग की कीमतों में आया उछाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भवन निर्माण में प्रमुख रूप से इस्तेमाल होने वाले इस्पात का भाव अचानक चढ़ना शुरू हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि कच्चे माल की कमी से आई सरिया निर्माण में बाधा के कारण यह तेजी है। दूसरी वजह कोरोना काल के बाद त्योहारी सीजन होने के कारण भवन निर्माण कार्य तेज है। इससे डिमांड ज्यादा और सरिया की आपूर्ति कम है। साथ ही कई रोलिंग मिल भी काम नहीं कर रही हैं। अभी तक सरिया का भाव 57,000 रुपये प्रति टन था जो अब बढ़कर 62,000 रुपये हो गया है।
वहीं मौरंग के भाव ने तीन हजार रुपये प्रति हजार घनफीट के उछाल के साथ 55,000 रुपये पहुंच गई है। वहीं बालू के रेट में आंशिक उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इससे भवन निर्माण करा रहे लोगों के समक्ष दिक्कतें बनी हुई हैं और उन्हें तेज झटका लगा है। हाल यह है कि करीब पहले 30,000 रुपये प्रति हजार घन फीट बिकने वाली बालू 31,000 से 32,000 रुपये में बिक रही है।