उत्तर प्रदेशराज्य
पानी की टंकी पर चढ़े व्यापारी ने किया हंगामा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: हुसैनगंज इलाके में हैदर कैनाल के पास पानी की टंकी पर शनिवार सुबह चढ़े गोंडा के करनैलगंज के व्यवसायी महेश दत्त पांडेय ने जमकर हंगामा किया। घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मनौव्वल के बाद महेश को उतार लिया।
महेश ने स्थानीय दबंगों पर रंगदारी वसूलने और धमकी का आरोप लगाया है। वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।