इतने रुपए पहुंचा घरेलू सिलेंडर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:महंगाई की मार एक बार फिर से पड़ने वाली है। इस बार घर का किचन से लेकर बाहर खाना तक महंगा होने वाला है। तेल कपंनियों ने एक बार फिर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। लखनऊ में घरेलू गैस पर 25 और कमर्शियल पर 75 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में 897.50 रुपए में मिलने वाला घरेलू गैस अब 922.20 पैसे में मिलेगा। पिछले 15 दिन में घरेलू गैस कीमत दूसरी बार बढ़ी है। ऐसे में 15 दिन में गैस के दाम 50 रुपए तक बढ़ गए है। 13 अगस्त तक 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 872.50 रुपए में मिल रहा था लेकिन अब 922.50 रुपए तक पहुंच गया है।
1722.50 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1797.50 रुपए पर पहुंच गया है। एक अगस्त से अब तक कमर्शियल सिलेंडर भी 150 रुपए महंगा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि पहले से ही मंदी की मार झेल रहे लोगों के लिए यह कष्ट देने वाला फैसला है। लखनऊ होटल असोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी का कहना है कि महंगाई का असर पड़ेगा।