उत्तर प्रदेशराज्य
लोहिया संस्थान में डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की लापरवाही
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लोहिया संस्थान में रविवार को डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ की बड़ी लापरवाही सामने आई। तीमारदारों की मिन्नतों के बावजूद अस्पताल के वार्ड में मौजूद स्टॉफ ने मोबाइल में बैलेंस नहीं होने की बात कहकर डॉक्टर को नहीं बुलाया। किसी तरीके से मृतक के बेटे डॉक्टरों तक पहुंचे और देर तक हाथ जोड़कर अपील करने के बाद डॉक्टर आए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। करीब 44 मिनट से ज्यादा का समय निकल गया।इस बीच मरीज की धड़कन और सांसे थम चुकी थी।
तीन चार डाक्टरों की टीम ने मरीज को CPR देने का प्रयास किया, लेकिन उनकी कोई भी कोशिश काम नहीं आई। इसके बाद परिवारजन ने अस्पताल से शव ले जाने से इंकार कर दिया। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद वह राजी हुए। मगर उन्होंने इस लापरवाही के खिलाफ शिकायत करने की बात कही।