उत्तर प्रदेशराज्य
106 साल पुरानी दुर्गा पूजा पर काेरोना का ग्रहण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मां भवानी के नौ स्वरूपों के पूजन के पर्व नवरात्र पर भी कोराेना का ग्रहण लगने वाला है। मंदिरों में जहां कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के अनुरूप सार्वजनिक पूजन होता तो दुर्गा पूजा पंडाल भी कम नजर आएंगे। राजधानी के सबसे पुरानी बंगाली क्लब की दुर्गा पूजा इस बार घट पूजन के साथ सीमित लोगों की मौजूदगी में होगी। शनिवार को इसे लेकर पदाधिकारियों की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आशियाना में भी घट पूजन के साथ दो दिन पूजन की तैयारी की जा रही है। बादशाहनगर, विकासनगर, गोमतीनगर, कृष्णानगर, आलमबाग, आनंदनगर, चारबाग, इंदिरानगर व भूतनाथ में भी घट पूजन करने पर मंथन चल रहा है। समिति के पदाधिकारी सात अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र की नई गाइड लाइन का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे