मेडिकल कॉलेज का शिलान्यस करने पहुंचे सीएम योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बिजनौर का दौरा करने पहुंचे। मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर उतरते ही जनता ने खड़े होकर शंख बजाया। मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री का स्वागत में माइक से किया। जिले की ओर से जिला अध्यक्ष ने भगवान की मूर्ति देकर स्वागत किया।
मुंख्यमंत्री योगी ने बटन दबाकर शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने मंच पर बैठे सभी जनप्रतिनिधियों को नाम लिया। महात्मा विदुर की धरती को शत-शत नमन कर भाषण शुरू किया।
मंच में रहेंगे 24 लोग
डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 24 लोगों को मंच पर पहुंचने की अनुमति जारी की गई है। प्रेस के लिए सूचना विभाग की ओर से पास जारी किए गए हैं। मंच पर चार विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सांसद पहुंचे।