दीवार काट कर घर में घुसे चोर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में चोर मंगलवार रात छत के रास्ते एक घर में पहुंच गए। इसके बाद जीने की दीवार काटकर अंदर घुस गए। चोर करीब 15 लाख कीमत के जेवर और दो लाख की नकदी समेत 20 लाख का सामान समेट ले गए। वहीं परिवार गहरी नींद में ही सोता रह गया। बुधवार सुबह जागने पर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। अप्रैल में कोरोना से घर में मुखिया समेत दो की मौत से परिवार पहले से ही आहत था। पुलिस ने मौका मुआयना कर संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी।
काकोरी गोल कुंआ निवासी पूनम मौर्या ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे बच्चों और सास के साथ सो गई। बुधवार सुबह जागने पर देखा कि घर के कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा था। चोर अलमारी में रखे करीब 15 लाख के जेवर व दो लाख की नकदी समेत कीमती सामान चुरा ले गए। चोर मैनगेट का दरवाजा न खोल पाने पर छत पर चढ़ गए। जहां से सीढ़ी के दरवाजे के पास दीवार काट कर दरवाजे की कुंडी खोलकर घर में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर लौट गई। काकोरी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश में स्थानीय पुलिस दबिश दे रही है।