उत्तर प्रदेशराज्य

जाम को राहत देगी ब्लंट स्क्वायर की पुलिया

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मवैया से चारबाग की तरफ बढ़ते ही यह चिंता सताने लगती है कि अब जाम में फंसना होगा। जितना समय आप आलमबाग से मवैया तक आने में लगाते हैं, उसे तीन से चार गुना समय चारबाग को पार करने में लगता है। परेशानी उन्हें अधिक होती है, जिन्हें नत्था तिराहे से ही मुड़कर आगे की सड़कों पर जाना होता है और जाम को झेलना पड़ता।

लखनऊ में ब्लंट स्क्वायर की पुलिया बुलाकी अड्डा राजाजीपुरम और सीतापुर रोड पर जाने के लिए बाइपास मार्ग का काम करेगी।

ब्लंट स्क्वायर की पुलिया को अब चौड़ा संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है, जो राहत देने का काम करेगा। अब चाहे आपको नाका हिंडोला की तरफ जाना हो या फिर नत्था तिराहे से पानदरीबा व एपी सेन रोड की तरफ जाना हो। बहुत ही आसानी से पहुंच सकेंगे। यह पुलिया बुलाकी अड्डा, राजाजीपुरम और सीतापुर रोड पर जाने के लिए बाइपास मार्ग का काम करेगी। करीब 150 मीटर लंबे इस संपर्क मार्ग की चौड़ाई 4.25 मीटर है। इसके निर्माण पर 99.71 लाख का खर्च आ रहा है। तीन माह में इसका निर्माण कार्य पूरा किए जाने की योजना है।

 

Related Articles

Back to top button