पीसीएस अफसरों के तबादले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अपर नगर आयुक्त अमित कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनको एडीएम प्रशासन रायबरेली बनाया गया। अमित कुमार पिछले तीन साल से लखनऊ में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे। इसके अलावा भी कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें विश्व भूषण मिश्रा, हिमांशु कुमार गुप्ता समेत कई अधिकारी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह सूची काफी समय से बनकर तैयार थी लेकिन मुख्यमंत्री के बिजी होने की वजह से इसको जारी नहीं किया जा रहा था। उनकी तरफ से आखिर मुहर लगाने के बाद इसको जारी किया गया है।
अभी और ज्यादा पीसीएस अफसरों के तबादले होने हैं। इसमें खासकर ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जिनके एक स्थान पर तीन साल पूरे हो गए है। इसके बाद आईएएस तबादले होने की बात चल रही है। सूत्रों का कहना है कि उसकी भी सूची तैयार है। अगले कुछ महीनों में प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादले होंगे। इसकी सूची भी सीएम को दिखाने के बाद ही फाइल की जाएगी।