जानलेवा बना बुखार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से गुरुवार को चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तीन बच्चों ने चार घंटे के अंतराल में ही सौ शैय्या अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जनपद में डेंगू और वायरल से अब तक 116 लोगों मौत हो चुकी हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे हैं। झलकारी नगर के निकट स्थित बजरंग नगर निवासी कामिनी (4) को सौ शैय्या अस्पताल से आगरा रेफर किया गया। आगरा ले जाते समय कामिनी की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि तीन दिन से कामिनी का सौ शैय्या अस्पताल में इलाज चल रहा था। कामिनी का एक भाई भी सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती है।
करबला गली नंबर सात निवासी रितिक (5) पुत्र राजकुमार की भी मौत हो गई। टापाकलां निवासी खुशी (12) पुत्री झम्मनलाल ने भी सौ शैय्या अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में खुशी को गुरुवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिमांयूपुर निवासी प्रियंका (12) पुत्री सर्वेश की भी सौ शैय्या अस्पताल में मृत्यु हो गई। इधर, शिकोहाबाद के समीपवर्ती गांव नगला बलुआ में डेंगू से 23 वर्षीय अंकित पुत्र रजनेश की दिल्ली में मौत हो गई।