अन्तर्राष्ट्रीय

क्या यूएस देगा मान्यता तालिबान सरकार को ?

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अफगानिस्‍तान पर कब्‍जे के तीन सप्‍ताह बाद भी तालिबान सरकार बनाने में विफल रहा है। इस बीच उसकी कोशिश ये भी है कि उसकी सरकार को अधिक से अधिक देशों की मान्‍यता मिल जाए। यदि ऐसा होता है तो ये विश्‍व को सीधा संदेश होगा कि उन्‍हें अब कबूल किया जा रहा है। ये न सिर्फ उनके विभिन्‍न देशों से भावी संबंधों को बढ़ावा देगा बल्कि ऐसा होने के बाद तालिबान काफी हद तक खुद को बदला हुआ तालिबान बता सकेगा।

       अमेरिकी राष्‍ट्र्पति जो बाइडन का कहना है कि फिलहाल तालिबान सरकार को मान्‍यता देना दूर की कौड़ी है।

इस कोशिश में तालिबान ने पूरी दुनिया से बातचीत का पासा फेंका है। अमेरिका भी इसी सूची में शामिल है। सोमवार देर रात जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से एक पत्रकार ने पूछा कि क्‍या अमेरिका तालिबान की सरकार को मान्‍यता देगा, तो उन्‍होंने कहा कि फिलहाल ये दूर की कौड़ी है। बाइडन के जवाब से जो संदेश सामने आया है उसमें बेहद साफ है कि वो तालिबान को फिलहाल मान्‍यता देने पर किसी भी तरह का विचार विमर्श नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button