एक दिन के दौरे पर रक्षामंत्री
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। वे पूर्व सीएम कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इसके अलावा चौक फ्लाईओवर समेत 180 विकास कार्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 2.2 किलोमीटर लंबे चौक फ्लाईओवर से करीब 7 बड़े इलाके के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। कुल 1700 करोड़ की योजनाओं की सौगात रक्षामंत्री देंगे। राजनाथ सिंह लखनऊ में आज 4 घंटे के करीब रहेंगे।
राजधानी वासियों को मिलेगी ये सौगत
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिन प्रमुख विभागों के विकास कार्य का लोकार्पण शिलान्यास होना है, उनमें लखनऊ स्मार्ट सिटी कंपनी, नगर निगम, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और निर्माण निगम प्रमुख हैं।
इनमें एलडीए के करीब 525 करोड़ रुपए और नगर निगम और स्मार्ट सिटी के करीब 365 करोड़ रुपए के काम शामिल किए जा रहे हैं। एलडीए की ओर से सीजी सिटी में प्रस्तावित ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के कामों का शिलान्यास प्रस्तावित किया गया है।
6 पार्कों में 22 फ्री वाई-फाई
लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आम जनमानस सुविधाओं 10.97 लाख के अंतर्गत गांधी सेतु से अंबेडकर सेतु रिवर फ्रंट, झंडेवाला पार्क, बेगम हजरतगंज पार्क, कारगिल शहीद पार्क, झंडीवाला पार्क लालबाग, हुसैनाबाद घंटाघर सहित 6 पार्कों में 22 फ्री वाई-फाई जोन स्थापित किए गए हैं। इनका लोकार्पण किया जाना है।