नहीं लग रहा गैस बुकिंग का नया नंबर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :गैस सिलिंडर बुकिंग का नया नंबर घंटों डायल करने पर भी नहीं लग रहा। आउट ऑफ रेंज तो कभी व्यस्त बताता है। ऐसे में लोगों को एजेंसी पर पहुंचकर सिलिंडर की बुकिंग करानी पड़ रही है। हर गैस एजेंसी पर 30 से अधिक लोग बुकिंग कराने पहुंच रहे हैं।
जिले में 103 गैस एजेंसी हैं, जिसमें 8.43 लाख गैस कनेक्शन हैं। एक नवंबर से बुकिंग के लिए 7718955555 नंबर जारी किया गया है। इस पर बिना पंजीकरण वाले फोन नंबर से बुकिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में रोजाना 30 से अधिक लोगों को गैस एजेंसी कार्यालय पहुंचकर बुकिंग करानी पड़ रही है। आगरा एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिकरवार ने बताया कि जिन लोगों का पुराने नंबर पर फोन पंजीकृत नहीं हैं, उनको दिक्कतें आ रही हैं।
एजेंसियों पर शिकायत कर रहे लोग
पहले सर्किल के आधार पर बुकिंग के लिए फोन नंबर था, जिससे आसानी से नंबर लग जाता था। नए नंबर में यह व्यवस्था नहीं है। कनेक्शन धारक एजेंसी पर नंबर न लगने आउट ऑफ रेंज की शिकायत कर रहे हैं।