लखनऊ में भी बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश में बन रहे डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के तहत बड़ी उपलब्धि लखनऊ के हाथ में आई है। डीआरडीओ यहां ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन के लिए इकाई लगाना चाहता है। इसके लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक डा. सुधीर कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी ने उन्हें जमीन सहित सभी सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मंगलवार को हुई मुलाकात में ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ ने योगी को ब्रह्मोस परियोजना की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी। कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन की योजना है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को डीआरडीओ, भारत सरकार और एनपीओएम, रूस सरकार के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एरोस्पेस द्वारा बनाया जा रहा है। भारतीय थल, जल एवं वायु सेना इसका उपयोग कर रही हैं। ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन के लिए लगभग 200 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी।
परियोजना में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। उन्होंने बताया कि जमीन उपलब्ध होने के बाद तीन माह में सिविल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे लगभग 500 अभियंताओं और तकनीशियनों को प्रत्यक्ष रूप से, जबकि 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा एंसिलरी यूनिट लगने से लगभग 10000 लोगों को काम मिलेगा।