उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
अम्बेडकरनगर- बीजेपी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा की धमकी और गाली गलौज देने वाला ऑडियो वायरल
जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने मिशन इंडिया के तहत गांवो मे लग रहे वाई फाई चौपाल के कार्यकर्ता को फ़ोन कर दी धमकी |
ऑडियो मे जिलाध्यक्ष ने काम रुकवाने के लिए धमकाते हुए कहा की पहले लिस्ट लेकर मुझसे मिलो फिर काम करो |वाई फाई कनेक्शन गांवो मे पांच स्थानों पंचायत भवन , आगनवाड़ी ,प्राथमिक विद्यालय ,सरकारी राशन की दुकान एवं सी एच सी पर लगाना है |
वाई फाई योजना का कार्य टांडा विकास खंड मे चल रहा है | सी एच सी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी ने मुख्यमंत्री से की शिकायत |