मरीज का इलाज कर रही सफाईकर्मी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन फानन में चिकित्सालय निदेशक ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिए है।हालांकि वायरल वीडियो ने अस्पताल में मरीजो के इलाज की कमान चिकित्सकों व मेडिकल स्टॉफ की जगह सफाई कर्मियों के हाथ मे है।वायरल वीडियो राजधानी के वीवीआइपी कहे जान वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल का बताया जा रहा है।
अस्पतालके निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुद्रियाल ने को बताया कि रविवार शाम सोशल मीडिया में चल रहा अस्पताल से जुड़ा एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में लाया गया है।वीडियो देख कर यह कहां जा सकता है कि यह अभी का नही है।वीडियो पुराना भी हो सकता है।मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई गई है।24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए गए है।जो भी दोषी होगा कारवाई जरुर होगी,मरीजो के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।