नंबर कम आने पर पीएसी जवान ने दी धमकी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:निजी विद्यालय के एक शिक्षक को फोन काल पर पुत्र सहित मार देने की धमकी मिली है। घबराए शिक्षक ने प्रधानाचार्य व प्रबंधक के साथ पहले पीएसी कमांडेट को मामले की जानकारी दी फिर अपर पुलिस अधीक्षक को आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है।
गुरुवार को एएसपी डा. अवधेश सिंह को उन्होंने बताया कि तीन अगस्त की रात एक नंबर से उनके मोबाइल पर काल आई। फोन करने वाले ने अपने को डीएम कार्यालय में बतौर अर्दली का परिचय दिया और उसे व उसके दो में से एक पुत्र की हत्या करने की धमकी दी। मामले की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को दी गई। उस मोबाइल नंबर काे जब कालेज के रिकार्ड में खंगाला गया तो पता चला कि यह नंबर पीएसी में तैनात एक जवान का है, जिसके तीन बच्चे उस विद्यालय में पढ़ते हैं। इस विवरण के साथ विद्यालय प्रबंधन ने पीएसी के कमांडेट से शिकायत की तो पुलिस से शिकायत करने की बात कही गई। इस पर पीड़ित ने एएसपी को तहरीर दी गई। एएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।